अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडन ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि ओसाबा बिन लादेन आज भी जिंदा और स्वस्थ्य है। अमेरिका ने 2011 में यह दावा किया था कि उसने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक स्पेशल कार्रवाई में ओसामा को मार दिया था।
मास्को ट्रिब्यून को दिए एक साक्षात्कार में स्नोडेन ने यह दावा किया कि ओसामा जिंदा है और वह अभी बहमास में सीआईए के पेरोल पर रह रहा है। स्नोडेन ने कहा, 'मेरे पास इसके दस्तावेज हैं। खर्च करने के लिए हर महीने उसे करीब 65 लाख रुपए दिए जाते हैं जो उसके नसाउ बैंक खाते में कुछ उद्योगपतियों और संस्थाओं के जरिए भेजे जाते हैं।'
स्नोडेन ने यह भी कहा कि उसे यह नहीं पता कि फिलहाल वह कहां है, लेकिन 2013 में वह अपनी पांच पत्नियों और बच्चों के साथ एक विला में रहता था। गौरतलब है कि स्नोडेन एनएसए की खुफिया जानकारियों को मीडिया के सामने लाने के बाद 2013 में फरार हो गए थे। वह फिलहाल रूस में शरण लिए हुए है।